
Samachar Post, रांची : राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) द्वारा पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट सत्र 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की गई थी। जारी परिणाम में कुल आठ अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 7 लाइफ साइंसेज और 1 मेडिकल विषय से सफल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, रिम्स पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में 5 विषयों के लिए 51 आवेदक शामिल हुए थे। लाइफ साइंस व मेडिकल के अलावा पारामेडिकल, डेंटल व नर्सिंग विषय भी शामिल था। लेकिन जारी सूची के अनुसार पारा मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग विषयों से इस बार कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें : रिम्स में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय, चार दिन में एक ही जगह से डॉक्टरों की 2 बाइक चोरी
इनका हुआ चयन
- रोहित राज – लाइफ साइंस
- मयूरी – लाइफ साइंस
- बुशरा सुहैल – लाइफ साइंस
- कृष्णा कुमार – लाइफ साइंस
- मनीषा बाला – लाइफ साइंस
- रबीना कुमारी महतो – लाइफ साइंस
- प्रिया नंदिनी – लाइफ साइंस
- डॉ. सुरेंद्र साहू – मेडिकल