
Samachar Post, रांची : रांची में 27 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में प्रशासकीय पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार (ब्लॉक-ए) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेला की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और 27 जून से पहले तक मंदिर परिसर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें : IAS ट्रांसफर-पोस्टिंग: झारखंड में 20 आईएएस का तबादला, कर्ण सत्यार्थी बने जमशेदपुर डीसी, चंदन कुमार को चाईबासा की कमान
झूला संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश
डीसी ने रथ मेला में लगने वाले झूलों और अन्य मनोरंजन साधनों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी झूला संचालक सुरक्षा मानकों का पालन करें और वैध प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची राजेश्वर नाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, आवासीय दंडाधिकारी हटिया शायनी तिग्गा, और मंदिर न्यास समिति के प्रभारी अध्यक्ष रनेंद्र कुमार, सचिव मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रथ मेला को पारंपरिक गरिमा और आधुनिक सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।