
Samachar Post, रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने आगामी ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट (वनडे) के लिए झारखंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित 50 ओवर का सफेद गेंद टूर्नामेंट 23 मई से 8 जून तक उत्तराखंड में खेला जाएगा, जिसमें देशभर की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमें चार ग्रुपों में बांटी गई हैं। झारखंड का पहला मुकाबला 29 मई को मुंबई के खिलाफ होगा। इससे पहले टीम 23 मई को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में रिपोर्ट करेगी। 24 से 27 मई तक प्री-टूर्नामेंट ट्रेनिंग कैंप चलेगा, जिसके बाद टीम 28 मई को उत्तराखंड रवाना होगी। झारखंड की कमान साहिल राज को सौंपी गई है, जबकि रजदीप सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में दो विकेटकीपर अर्बिंद कुमार और पंकज कुमार को शामिल किया गया है। जेएससीए ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि टीम दमदार प्रदर्शन करेगी।
टीम में शामिल खिलाड़ी
झारखंड टीम में बिशेष दत्ता, शिखर मोहन, अर्णव सिन्हा, राजनदीप सिंह (उपकप्तान), सत्य सेतु, अरबिंद कुमार (विकेटकीपर), पंकज कुमार (विकेटकीपर), मो. कौनैन कुरैशी, साहिल राज (कप्तान), शुभ शर्मा, शमशाद अहमद, अमित यादव, अमित कुमार, तनिश चौबे और अतुल सिंह सुरवार शामिल हैं।