
Samachar Post, रांची : देशभर में कोविड संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों के बीच झारखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची सदर अस्पताल में आपात बैठक कर स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मोड में डाल दिया। बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिया कि राज्य के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था तत्काल शुरू की जाए। इसके लिए स्थायी जांच केंद्र (स्टैटिक सेंटर) बनाए जाएं, ताकि संभावित संक्रमितों की समय रहते पहचान हो सके।
मंत्री ने बताया कि रांची में कोविड का एक मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है। संक्रमित व्यक्ति उम्रदराज हैं और पहले से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : रांची में ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला की तैयारी शुरू, उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
बंद ऑक्सीजन प्लांट चालू करने का निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए यह भी कहा कि सभी बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांटों को तत्काल चालू किया जाए। इसके लिए ट्रायल कर इन्हें फंक्शनल मोड में लाया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन की कमी ना हो।

डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
कोविड की आशंका को देखते हुए राज्य भर में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मंत्री ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सेवा देने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को सरकार सम्मानित भी करेगी।
अफवाहों से बचें, सजग रहें: मंत्री की अपील
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनें, भीड़ से बचें, पौष्टिक आहार लें और अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस आती हैं, राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई करेगी।