
- स्पेशल ब्रांच आईजी प्रभात कुमार को जैप आईजी का मिला प्रभार, रांची के सिटी एसपी बनें अजित कुमार।
Samachar Post, रांची : राज्य सरकार ने मंगलवार को 47 आईपीएस का तबादला किया, जबकि एक आईजी रैंक के आईपीएस को प्रभार दिया गया। देर रात संबंधित विभाग द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई। जारी अधिसूचना के अनुसार, एडीजी रैंक के चार अफसर, आईजी रैंक के नौ, डीआईजी रैंक के नौ और एसपी रैंक के 25 अधिकारी का तबादला हुआ है। स्पेशल ब्रांच आईजी प्रभात कुमार को जैप आईजी का प्रभार दिया गया है। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को चतरा एसपी बनाया गया। अजीत कुमार को रांची का सिटी एसपी बनाया गया है। देखें पूरी लिस्ट…




यह भी पढ़ें : IAS ट्रांसफर-पोस्टिंग: झारखंड में 20 आईएएस का तबादला, कर्ण सत्यार्थी बने जमशेदपुर डीसी, चंदन कुमार को चाईबासा की कमान
