ग्लोबल शोटोकन कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने किया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 50 से ज्यादा बच्चे-किशोर ने लिया हिस्सा
Samachar Post, रांची : ग्लोबल शोटोकन कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में शुक्रवार को एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया। इस स्पेशल ट्रेनिंग कैंप में 50 से ज्यादा बच्चे-किशोर ने हिस्सा लिया। सभी को कराटे के अलग-अलग डिफेंसिव टेक्निक की जानकारी दी गई। ग्लोबल शोटोकन कराते डू एसोसियेशन ऑफ झारखंड के चीफ इंस्ट्रक्टर सेनसेई शिवम कुमार ने बताया कि बच्चो को ट्रेनिंग प्रशिक्षण देने के लिए ग्लोबल शोटोकन कराते डू एसोसियेशन ऑफ इंडिया के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर शिहान तारक नाथ सरदार रांची पहुंचे हैं। इनके द्वारा सभी को विशेष ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग कैंप में बतौर मुख्य अतिथि कराते डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीईओ केके सिंह, सेंसेई गौरव और वरिष्ठ खेल पत्रकार अमन मिश्रा शामिल हुए। अतिथियों ने बच्चो को आत्मरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
लड़कियों के लिए अत्मरक्षा सीखना बेहद जरूरी
अमन मिश्रा ने बच्चों से इंटरेक्शन के दौरान कहा कि आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कराटे का अलग महत्व है। अच्छी ट्रेनिंग लेकर बच्चे इसमें जिला स्तर से लेकर राज्य, फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना सकते है। न सिर्फ अपना, अपने परिवार का बल्कि देश का नाम भी रौशन कर सकते हैं। इस ट्रेनिंग कैंप में लड़कियों की संख्या लकड़ों की तुलना में ज्यादा देखकर कहा कि लड़कियां न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि हर क्षेत्र में सबसे आगे है। वैसे तो कराटे सभी के लिए जरूरी है, लेकिन जिस तरह महिलाओं में अत्याचार बढ़ रही है लड़कियों के लिए अत्मरक्षा सीखना बेहद जरूरी है। ताकि किसी भी परिस्थिति में उन्हें खुद की रक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत न पड़े। उन्होंने इसके लिए आयोजकों को भी शुभकामनाएं दी।
सेल्फ डिफेंस का ज्ञान होना बहुत जरुरी
शिविर के दौरान सेंसेई शिवम कुमार ने बताया कि आज के दौर में सभी को आत्मरक्षा यानि की सेल्फ डिफेंस का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। कराटे का प्रशिक्षण लेकर वो इस क्षेत्र में और भी बेहतर कर सकते है। प्रोग्राम में बच्चे और सीनियर इंस्ट्रक्टर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सेंसेई मुकेश कुमार रवि, सेंसेई गौनाधर, सेंसेई धनंजय सिंह मुंडा, सेंसेई सकुंतला प्रिती, सेंसेई अनिमा ने अच्छा प्रदर्शन किया।