Samachar Post, धनबाद : धनबाद के स्पोर्ट्स एरिना ग्राउंड में जेंग युआन लिमिडेट द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में चार टीमों ने हिस्सा लिया। टीम विशाल, टीम तरूण, टीम मानस और टीम हर्ष के बीच दोनों मैचों के दौरान काफी राेमांच देखने को मिला। पहले मुकाबले में टीम हर्ष ने टीम विशाल को हराया, जबकि दूसरे मैच में टीम तरूण ने टीम मानस को हराकर फाइनल में पहुंची। दोनों के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम हर्ष की ओर से सगीर ने तीन छक्कों की मदद से 18 रन की पारी खेली। जबकि आनंद ने 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
हर्ष की टीम ने 8 ओवर में कुल 55 रन बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम तरूण कुल 29 रन में ही ढ़ेर हो गई और टीम हर्ष ने 26 रनों से मैच में जीत हासिल की। जेंग युआन लिमिटेड के सेल्स डायरेक्टर अमित राज ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि इस मैत्रीपूर्ण मैच का मुख्य उद्देश्य टीम वर्क, खेल भावना और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना था।
यह भी पढ़ें : झारखंड लोकसभा चुनाव : 3 बजे तक खूंटी में 59.97, सिंहभूम में 57.62, पलामू में 53.35 व लोहरदगा में 56.72 प्रतिशत मतदान