- इतने कंपीटिशन में टॉप करना, रिजल्ट आने के बाद पहले तो विश्वास ही नही हुआ- फिर स्कूल से फोन कर टीचर्स ने बताया मैं हूं स्टेट की फोर्थ और रांची की फस्ट टॉपर हूं
Samachar Post, रांची : जैक बोर्ड की दसवीं परीक्षा में राज्य में चौथा और जिले में पहला स्थान लाने वाली उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की प्रतिभा टॉप करने के बाद बेहद खुश है। प्रतिभा ने 500 अंक की परीक्षा में 491 अंक प्राप्त किए हैं। प्रतिभा ने सामाचार पोस्ट के रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि विश्वास नही हो रहा कि मैंने टॉप किया है। क्योंकि इतने कंपीटिशन में टॉप करना, अच्छे मार्क्स लेकर आना काफी चैलेंजिंग है। रिजल्ट देखने के बाद पहले तो यकीन नही हुआ, फिर स्कूल से फोन कर टीचर्स ने बताया कि मैं स्टेट की टॉप-5 में हूं और डिस्ट्रिक्ट टॉपर हूं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। Jacresults.com JAC Board
प्रतिभा ने कहा कि अच्छे परिणाम का श्रेय अपने टीचर्स के अलावा पापा को दूंगी। क्योंकि मेरा पापा सरकारी शिक्षक रह चुके हैं। पिछले साल ही रिटायर हुए हैं। घर में भी सोशल साइंस और मैथ्स में पापा हमेशा गाइड करते थे। आगे क्या करना है के सवाल पर प्रतिभा ने कहा कि अभी हाल में ही हमने कोविड जैसे वैश्विक महामारी देखी है। डॉक्टर्स ने जो रोल निभाया है इसे हम कभी भूला नही सकते। इसके बाद से ही हमेशा लगा कि आगे समाज को सर्व करना है। और इसके लिए मेडिकल से बेहतर कुछ भी नही है। इसलिए आगे मेडिकल की तैयारी करूंगी।
टॉप करने के लिए कितनी देर पढ़ रहें ये मायने नही रखता, टॉपिक कंप्लीट करना और कॉन्सेप्ट क्लियर करना मायने रखता है
प्रतिभा ने दूसरे स्टूडेंट्स को टॉपर टिप्स देते हुए कहा कि अक्सर लोग घंटे-घंटे की डेडलाइन सेट कर पढ़ाई करने बैठते है। लेकिन क्या फायदा आप 5 घंटे सेल्फ स्टडी कर रहें हैं और कुछ समझ भी नही पा रहें। इसलिए टॉप करने के लिए कितनी देर पढ़ रहे हैं ये मायने नही रखता। बल्कि किसी टॉपिक को सलेक्ट कर उसे कंप्लीट करना और अपना कॉन्सेप्ट क्लियर करना मायने रखता है। प्रतिभा ने बताया कि घर में माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और छोटा भाई है। पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, बड़ी बहन बीए कर रही है और भाई आठवीं कक्षा में है।