फाइल में मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा- प्रस्ताव स्पष्ट नही है, अगर संविदा कर्मी को अग्रेतर संविदा पर रखना है तो तर्कसंगत प्रस्ताव देते हुए वित्त विभाग से पहले सहमति प्राप्त करें
Samachar Post, रांची : रिम्स में नई नियुक्ति नही हो रही है। प्रबंधन नई नियुक्ति के बजाय सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों को ही बार-बार एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन दिए जा रहा है। कुछ अधिकारियों को तीन बार एक्सटेंशन देने के बाद अब चौथी बार भी कार्यविस्तार देने की तैयारी चल रही थी। इस सूची में रिम्स की प्रशासनिक अधिकारी रंजना बर्मन तथा निगरानी पदाधिकारी मो हैदर अली को चौथी बार एक्सटेंशन देने की तैयारी है। दोनों ही पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल के लिए अनुबंध पर रखा गया था। इसके बाद दो बार एक-एक साल के लिए एक्सटेंशन दिया गया। नियमत: सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को तीन साल अथवा 65 साल पूरा होने तक ही अनुबंध पर रखा जा सकता है। सेवा अवधि विस्तार से संबंधित फाइल स्वास्थ्य मंत्री के पास भेजी गई थी। जिसे गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कार्यविस्तार देने से इंकार करते हुए वापस लौटा दी।
मंत्री ने लिखा- अगर रखना ही है तो पहले वित्त विभाग से सहमति लें, फिर अग्रेतर कार्रवाई करें
इधर, कार्यविस्तार देने से इंकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि अनुबंध सेवा तीन वर्षों का अवधि 19 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है। वित्त विभाग के संकल्प के अनुसार, तीन वर्ष की लगातार अनुबंध सेवा अथवा 65 साल की आयु जो पहले हो उससे अधिक संविदा अवधि नही होगी। उन्होंने लिखा कि प्रस्ताव स्पष्ट नही है। ऐसे में अगर उक्त कर्मी को संविदा पर रखना अपरिहार्य है तो वैसी स्थिति में तर्कसंगत प्रस्ताव देते हुए वित्त विभाग की सहमति प्राप्त करें इसके बाद आगे की कार्रवाई करें।