![]() |
शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जेएमएम से जामा विधायक सीता सोरेन। |
- मेरे स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन, जो झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है।
Samachar Post, रांची : झारखंड मुक्ति मार्चा को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। जेएमएम की जामा विधायक, पार्टी के सुप्रिमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दे दिया। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पूर्व से ही सीता सोरेन नाराज चल रही थी। नए सरकार के गठन के दौरान भी सीता सोरेन गठबंधन की बैठक से दूरी बनाई हुए थी। सीता सोरेन ने मंत्री पद के लिए खुद को योग्य बताया था, लेकिन पार्टी व परिवार दोनों ने ही उन्हें नजरअंदाज किया। इससे नाराज विधायक ने मंगलवार को शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा है। सूत्रों की मानें तो जल्द सीता भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
मैं सीता सोरेन- अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूं
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को लिखे पत्र में सीता सोरेन ने कहा,” मैं सीता सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य वर्तमान विधायक हूं, आपके समक्ष अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूं।”
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रथम परिवार की बड़ी बहू माननीय श्रीमती @SitaSorenMLA जी ने आज @JmmJharkhand के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना था की उनका परिवार झामुमो के भीतर लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा था ।उनके स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन जी ने त्याग समर्पण और नेतृत्व… pic.twitter.com/BEO3nvKTEw
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@pratulshahdeo) March 19, 2024
पत्र में लिखा- मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश चल रही
उन्होंने लिखा,”मेरे स्वर्गीय पति, श्री दुर्गा सोरेन, जो कि झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है। पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमे अलग-थलग किया गया है, जो कि मेरे लिए अत्यन्त पीड़ादायक रहा है। मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेगी, परन्तु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिसे मेरे स्वर्गीय पति ने अपने त्याग समपर्ण और नेतृत्व क्षमता के बल पर एक महान पार्टी बनाया था आज वह पार्टी नहीं रहीं मुझे यह देख कर गहरा दुःख होता है कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चली गयी है जिनके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते। सीता सोरेन ने लिखा कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश चल रही है।“