Samachar Post, रामगढ़ : करोड़पति बनने का सपना सभी देखते है। क्या पता किस्मत कब चमक जाए सोच कर छोटे-बड़े करीब 30 प्रतिशत भारतीय आबादी क्रिकेट सीजन में ड्रीम 11 ऐप में सट्टा लगाती है। हर दिन गिने चुने लोगों की किस्मत खुलती है और वे करोड़पति बन जाते हैं। ऐसा ही हुआ झारखंड के कुलजीत के साथ। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रिवर साईड ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले राजू मल्होत्रा के पुत्र कुलजीत सिंह मल्होत्रा ने ड्रीम 11 में 1 करोड़ 33 लाख जीतकर भुरकुंडा कोयलांचल का नाम रोशन किया है। कुलजीत सिंह ने बताया कि ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर रातों रात करोड़पति बन गया, खुद में मुझे विश्वास नहीं हो रहा।
कोलकत्ता नाइट राइडर्स और बैंगलोर टीम के बीच कुलजीत सिंह ने टीम बनाकर ड्रीम इलेवन का प्रथम पुरस्कार का खिताब जीता है। ड्रीम इलेवन पर जीत की खबर के बाद परिवार सहित कोयलांचल में खुशी और चर्चा का विषय है। बता दें कि भुरकुंडा मे प्राइवेट कंपनी साइडिंग में काम करता है और जुबिली कॉलेज से ग्रेजुएशन का पढ़ाई करता है।
नोट : यह खबर किसी को भी सट्टा लगाने के लिए प्रेरित नही करता है।