Samachar Post, गिरिडीह : जिला के गावां प्रखंड में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बाइपास रोड में संचालित सरकारी शराब दुकान के बगल में चल रहे मिनी फैक्ट्री का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है। यहां उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी अभियान जारी था। मौके पर उत्पाद विभाग और पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
गोदाम में छुपाकर कर रखे गए 110 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब जब्त