Samachar Post, रांची : रांची पुलिस ने कांके में चोरी के आरोप में तीन महिलाओं और एक पुरुष के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कांके थाना की पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों शफीक मंसूरी और अकीब मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
महिलाओं को बांधकर पीटा, फिर जूते की माला पहनाकर घुमाया
मिली जानकारी के अनुसार, कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में 25 मार्च की सुबह करीब 10 बजे एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक पुरुष के साथ अमानवीय ढंग से मारपीट की घटना सामने आयी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो के अनुसार, मारपीट के बाद महिलाओं को पूरे गांव में जूते की माला पहनाकर और मुंह पर कीचड़ लगाकर घुमाया गया था। पीड़ितों के बयान के आधार पर कांके के शान मंसूरी, जिलानी मंसूरी, इरफान मंसूरी, मिंटू मंसूरी, बाबू मंसूरी, चांद मंसूरी, बड़कू मंसूरी, तौहीद मंसूरी, शहंशाह मंसूरी, राजा मंसूरी, तनवीर मंसूरी, शमीम मंसूरी और पप्पू मंसूरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।