Samachar Post, रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद जामा विधायक सीता सोरेन ने अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया। मंगलवार दोपहर सीता सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है। सीता सोरेन ने लिखा कि मैंने विभिन्न कारणों से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंबल पर जामा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हूं।
सीता ने लिखा कि नैतिकता का तकाजा है कि पार्टी छोड़ने से उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए विधायक पद का भी परित्याग कर रही हूं। मैं इन्हीं कारणों से झारखंड विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। बताते चले कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के करीब डेढ़ घंटे पूर्व सीता सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पार्टी के रवैये से नाराज होकर पार्टी के सुप्रिमो शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा था।