Samachar Post, रांची : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डाॅ. आशा लकड़ा गुरुवार को न्यू एजी कालोनी स्थित एनसीएसटी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से मुलाकात की। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित मामलों की जानकारी ली। डाॅ. आशा लकड़ा ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन मामलों की कुल संख्या 93 है। सभी केस एक्टिव है। आयोग का गठन नहीं होने के कारण संबंधित मामलों की सुनवाई नही हो पा रही थी। क्षेत्रीय कार्यालय में ही रांची जिले से संबंधित चार ऑफलाइन मामले भी आए हैं।
इनमें खेलगांव से संबंधित 1, हवाई नगर से संबंधित 2 और इटकी से संबंधित 1 मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनसीएसटी का क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य मार्ग से अंदर है। इस कारण लोगों को यहां तक आने में कठिनाई होती है।जब मैं कार्यालय में बैठना शुरू करूंगी तो ऑफिस सेटअप चेंज करने का प्रयास करूंगी, ताकि आम लोगों को इस कार्यालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनके केस का निष्पादन हो सके। रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश राज्य का जोनल कार्यालय है।
आज राँची के कडरू एजी कालोनी में ” राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग” के क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों से दर्ज शिकायतों की जानकारी ली । साथ ही शिकायतकर्ता (पीड़ित) लोगो की समस्या सुनी और नियम संगत जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दी।@ncsthq pic.twitter.com/24mLgG7COB
— Dr. Asha Lakra (मोदी का परिवार) (@AshaLakra79) March 28, 2024
आपसी समन्वय बनाकर मामलों को निष्पादित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का रहेगा प्रयास
इस दौरान इटकी की दो महिलाएं भी एनसीएसटी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। उन्होंने एनसीएसटी की सदस्य डाॅ. आशा लकड़ा के समक्ष अपनी बातें रखी और न्याय दिलाने की मांग की। डाॅ. आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को न्याय मिल सके, इसके लिए आपसी समन्वय बनाकर सभी मामलों को निष्पादित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग, निवर्तमान पार्षद अर्जुन राम व अरुण कुमार झा समेत केस के सिलसिले में बोकारो स्टील सिटी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।