स्नैप एप लॉन्च करते सदस्य। |
- रांची के युवाओं ने शुरू किया अपना स्टार्टअप, स्नैप मोबाइल एप में 150 से अधिक वैंडर्स के साथ टाइअप, सभी ऑनलाइन
- घर मेें छूटा सामान भी पिक कर स्नैप एप पहुंचाएंगी लोगों तक, फूल सिक्योरिटी के साथ कम चार्ज पर मिलेगी सेवा
Samachar Post, रांची : अब लोगों को ऑनलाइन न सिर्फ नए प्रोडक्ट्स मिलेंगे, बल्कि आम दिनों के जरूरत के हिसाब के अधिकांश चीज सिर्फ एक क्लिक पर मिलेंगे। रांची के 15 युवाओं की टीम ने मिलकर नया स्टार्टअप शुरू किया है। यह मोबाइल बेस्ड एप है। इसकी मदद से लोग घर बैठे ही प्लंबर से लेकर बाल काटने वाले नाई तक को घर बुलाकर सेवा ले सकते है। कोरोना काल में जब कई सेवाओं में सरकार द्वारा पाबंदी लगाई गई थी, लोगों के रोजगार छूट रहे थे तब इस टीम ने कुछ अलग करने की ठानी। इन्होंने स्नैप सर्विसेज की शुरूआत की। स्नैप सर्विसेज के डायरेक्टर अतिशय गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल एप के जरिए डोर स्टेप सर्विसेज पहुंचाना लक्ष्य है। शहर पूरी तरह से डिजीटल हो चुका है। रांची के 15 लाख से अधिक लोग स्मार्ट फोन यूजर है। जो रोजाना डिजीटल बैंकिंग, मार्केटिंग, शॉपिंग और खाना मंगवाते है। यहां तक कि समाचार भी ऑनलाइन पढ़ते है। उन्होंने बताया कि स्नैप सर्विसेज की मदद से लोगों को प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, हेयर डे्रसर (नाई), मेक अप एक्सपर्ट, मेंहदी एक्सपर्ट, गार्डनिंग, पेट सर्विस, गाड़ी मरम्मत आदि सेवाएं घर पर मिलेगी। वहीं इससे वैसे लोगों को रोजगार भी आसानी से मिल सकेगी जो कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं।
घर में छूटा सामान भी लोगों तक पहुंचाएगा स्नैप