रक्तदान शिविर में रक्तदान करता युवक। |
DainikUpdate24x7, रांची : एक से 10 अक्टूबर तक चल रहे रक्तदान पखवाड़े के उपलक्ष्य में सोमवार को लायंस क्लब ऑफ रांची लाइफ, प्रन्यास हेल्थ केयर सोसायटी और जीवनदान संस्था द्वारा ब्लड बैंकों में खून की कमी को देखते हुए मोरहबादी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 लोगों में ब्लड डोनेट किया, जिसमें आधे से ज्यादा युवा वर्ग के थे। वहीं 16 लोगों ने पहली बार रक्तदान कर दूसरों के लिए मिशाल पेश की।
पहली बार रक्तदान करने वाले डोनर पियुष को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते लायंस क्लब के अध्यक्ष। |
प्रन्यास के सचिव सुजीत तिवारी ने बताया कि रक्तदान का महत्व आम शिविरों में लोगों के समझ नहीं आता, जब किसी को खून की बहुत ज्यादा जरूरत हो और कोई डोनर ना मिले तब इसके असली मायने समझ आते है। जो लोग रक्तदान से डरते है उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि हो सकता है पहली बार आपको थोड़ा डर लगे, लेकिन यह डर तब खुशी में बदल जाएगी जब इससे किसी की जान बच जाएगी।
शिविर के दौरान उपस्थित संस्था के सदस्य। |