ऑर्किड अस्पताल में प्रेसवार्ता में शामिल चिकित्सक।
ऑर्किड अस्पताल में कोविड से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड रिकवरी क्लीनिक की हो रही शुरुआत, मिलेगा फायदा
DainikUpdate24x7, रांची : कोविड संक्रमण के बाद देखा जा रहा है कि अधिकांश रोगियों में सांस से संबंधित अनेक बीमारियों का अनुभव हो रहा है। देश भर में कोविड के रिकॉर्ड को देखा यह पता चला कि पोस्ट कोविड में बुखार, थकान और सांस फूलने जैसे लक्षण शामिल है। वहीं हृदय और गुर्दे में से संबंधित बीमारियां भी शामिल है। इन लक्षणों व बीमारियों को देखते हुए ऑर्किड अस्पताल में पोस्ट कोविड रिकवरी क्लीनिक की शुरुआत होने जा रही है। अस्पताल के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार ने बताया कि कोविड मरीज के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यह जरूरी नहीं है कि उसमें कोविड 19 की रिकवरी हो चुकी है। बहुत सारी मेडिकल से जुड़ी बीमारियां भी होती है जो स्वास्थ्य को बिगाड़ देती है।
उन्होंने बताया कि बीमारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए बीमारी से लड़ रहे लोगों को ट्रैक करना सही समय पर जरूरी है, क्योंकि कोविड-19 रोगियों में यह फिर से प्रवेश कर रहा है। कई बार स्वस्थ हुए रोगियों में ह्य्पोकोगाबिलिटी , मैलिगिया , डिप्रेशन और अन्य शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी देखने को मिल रहे है। पोस्ट कोविड रिकवरी क्लीनिक ऐसे मरीजों के उपचार के लिए लाभदायक साबित होगा। इस दौरान अस्पताल के न्यूरो साइकियाट्रिस्ट डॉ सुयश ने भी संबोधित किया। मौके पर अस्पताल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ पीके गुप्ता, फिजियोथैरेपिस्ट अर्चना व डायटिशियन सरोज श्रीवास्तव भी शामिल थे।