प्रन्यास संस्था द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित संस्था के सदस्य। |
DainikUpdate24x7, रांची : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लाज्मा डोनेशन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए रविवार को टीम प्रन्यास द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त अभियान की शुरुआत मोरहबादी मैदान से की गई। इस दौरान मोरहबादी में उपस्थित लोगों ने अभियान का हिस्सा बन कैंपेन में रुचि दिखाई। 200 से अधिक लोग इसमें शामिल हुए और प्लाज्मा डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी वे सभी समाज में अपनी सहभागिता जरूर सुनिश्चित करेंगे। प्रन्यास संस्था के अध्यक्ष रिम्स के डा. चंद्रभूषण ने बताया कि उनकी संस्था कोरोना काल में शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रही है। पिछले पांच महीनों में अलग अलग जगह रक्तदान शिविर लगाकर 400 से अधिक यूनिट ब्लड बैंक के लिए इकट्ठे किए हैं। बीते दिनों संस्था द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया है।
डॉ. चंद्रभूषण ने बताया कि वर्तमान में कोरोना का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जा रहा है, लेकिन डोनर में जागरूकता नहीं होने के कारण वे प्लाज्मा डोनेट करने नहीं पहुंच रहे। इस तरह के अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी और जरूरतमंदो को समय पर मदद मिल सकेगी। टीम प्रन्यास के द्वारा चलाए गए इस मुहिम में डा. चंद्रभूषण, अभिषेक कुमार, चन्द्र रश्मी पिंग्वा, डा. आराधना सिन्हा, पायल, बिपिन, श्रवण, रीना मजूमदार, गौरव समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा।