रांची : समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही प्रन्यास संस्था द्वारा रविवार को खेलगांव के सटे खटंगा पंचायत भवन में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिम्स के अलग अलग विभाग के चिकित्सकों ने 110 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। कई मरीज लंबी बीमारी से पीड़ित थे और अस्पताल तक जाने में असमर्थ थे। ऐसे में शिविर के माध्यम से उन्हें काफी राहत मिली। चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच के बाद प्रन्यास संस्था के सदस्यों ने उनके बीच निशुल्क दवाई भी वितरण की। दवाई में सर्दी-खांसी, बुखार समेत विटामिन की गोली आदि शामिल थी। सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक डॉक्टरों ने मरीजों के उपचार के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका जटिल ऑपरेशन का भी भरोसा दिलाया। शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शबाना खातून, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मनंजय प्रसाद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव शर्मा शामिल रहे।
वहीं शिविर के दौरान संस्था के अध्यक्ष रिम्स के डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि टीम प्रन्यास पूरी तरह से सेवा भाव में लोगों के बीच समर्पित है। चाहे रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी हो या किसी जरूरतमंद को रोटी की जरूरत, संस्था के सदस्य हर रूप में उन तक मदद पहुंचाने का काम करते है। 7 घंटे से अधिक के कैंप में गांव के करीब 110 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया है। कई सर्जरी योग्य थे जिन्हें रिम्स भी बुलाया गया है। जल्द संस्था विभिन्न प्रखंड के अन्य गांव में भी निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी। शिविर के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण के अलावा सचिव सुजीत तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष रश्मि पिंगुआ, श्रवण, पायल, निधि केडिया, विकास शर्मा आदि का योगदान रहा।