नामकुम/रांची। टाटीसिलवे, लालगंज के सरोजनी आई टी आई समीप गुरुवार को अभ्यास एडुकेशन इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा टाटीसिलवे मंडल के मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोजनी आईटीआई के प्राचार्य सुरेंद्र नाथ महतो, व अनुदीप फाउंडेशन के राज्य हेड अभिषेक बेनर्जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने फीता काट कर किया।
अमन मिश्रा ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम इंस्टीट्यूट के संस्थापक और सदस्यों को बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने कहा जिस तरह से यहां शिक्षक स्टूडेंट्स के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है ठीक उसी तरह विद्यार्थियों को भी मेहनत करने की आवश्यकता है। जिस तरह से क्षेत्र में शिक्षण संस्थान खुल रहे है वह दिन दूर नही जब टाटीसिलवे भी शिक्षा का हब होगा। बस विद्यार्थी शिक्षक एवं अपने अभिभावकों का मान रखे और निरंतर अभ्यास करें। अभिषेक बेनर्जी ने बताया कि अभ्यास की स्थापना 2015 में छोटे रूप में की गयी थी लेकिन आज अभ्यास का दूसरा ब्रांच खुला ये संस्थापकों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम का संचालन अभ्यास के सदस्य संजीव कुमार ने किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार, सत्येंद्र यादव, अमित कुमार, गौरव कुमार, भावेश कांति, शब्बीर हुसैन, संजय महतो, रवि कौशल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।