अंकुर चक्रवर्ती की फ़िल्म नॉअर ‘पॉएंट ब्लैंक्’ जल्द यूट्यूब पर होगी रिलीज
रांची : फ़्रेंच इम्प्रेशनिज़्म पर आधारित अंकुर चक्रवर्ती की फ़िल्म नॉअर ‘पॉएंट ब्लैंक्’ जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म को एक साइलेंट, मोनोक्रोम एक्सपेरिमेंट की तर्ज पर बनाया गया है। रशियन मॉन्टाज की आड़ लिए फ़िल्म इंटर्नल थॉट-प्रॉसेस और कॉंफ़्लिक्ट्स को उजागर करती दिखेगी। बॉडी एंड सोल फ़िल्म के प्रमुख किरदार है, और इन दोनो के बीच की साइलेंट इंसिस्टेंस ही फ़िल्म का आधार है।
![]() |
फ़िल्म पॉइंट ब्लैंक का पोस्टर |
इसमे माइम, एक्ज़िस्टेंशियलिज़्म, रोमांस, बिट्रेयल, वेंजिएंस और लिबरेशन के अंडरटोन्स भी देखे जाएंगे। बॉडी को नॉर्मल लुक दिया गया है, जबकि सोल के लुक मे पैंटोमाइम का प्रयोग हुआ है।
फ़िल्म में सोल के किरदार में अंकुर चक्रवर्ती और बॉडी के किरदार में राजीव ने अभिनय किया है। कैटलिस्ट्स के किरदार में स्मृतिप्रिया और अमन ने अभिनय किया है। इस फ़िल्म के डीओपी रवि प्रकाश है। सिनेमॅटोग्राफ़ी मे रोहित कुजूर ने उनका सहयोग किया है। इस फ़िल्म की सबसे अहम कड़ी, मेक-अप ॠषभ राज और रश्मि डीन ने मिलकर किया है। लाइटिंग में रवि प्रकाश ने सिनिस्टर लुक लाने के लिए वन-पॉएंट लाइट्स का प्रयोग किया है। ए पैरलल सोसाइटी और आर पी एम वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में बनी इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले अंकुर चक्रवर्ती ने लिखा है। साउंड की बात करे तो इसमे सिर्फ़ एक ही साउंड का प्रयोग हुआ है। एडिटिंग और डायरेक्शन अंकुर चक्रवर्ती ने किया है। इस फ़िल्म के मेकर्स अंकुर चक्रवर्ती और रवि प्रकाश ने बताया कि यह एक यूनीक एंड डिफ़्रेंट फ़िल्म होगी, जिसमें गॉस्सनर कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स ने फ़िल्मक्राफ़्ट मे कदम रखा है।