Click here to download dainikUpdate24x7 app
RESULT UPDATE (JAC 10th Result) : टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा पब्लिक हाई स्कूल से निशा कुमारी और जे.पी.के.एन से जूही कुमारी हुई टॉपर – प्रधानाध्यापक ने दिया बधाई
नामकुम/राँची : विद्यार्थियों के बहुत इंतेज़ार के बाद मंगलवार शाम 4 बजे जैक (Jharkhand Academic Council) ने मैट्रिक (Class 10) का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट का कुल प्रतिशत काफी ख़राब रहा। इस साल कुल 4 लाख 28 हज़ार 389 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 2 लाख 54 हज़ार परीक्षार्थी पास हुए।
वही टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल का रिजल्ट हर साल के अपेक्षा इस साल भी काफी अच्छा हुआ। स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा कुमारी 90.20 प्रतिशत एवं जे.पी.के.एन गर्ल्स स्कूल से जूही कुमारी 82.80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर हुई।
वही स्वर्णरेखा स्कूल टॉप 10 की सूची कुछ इस प्रकार है – प्रिंस कुमार 88.40, अजीत कुमार 86.80, श्रवण कुमार महतो 86.80, नैंसी कुमारी 86.00, सुमित महतो 85.00, सतीश चंद्र महतो 84.80, शुभम कुमार 84.00, सचिन कुमार 83.60, अनुराग कुमार सोनी 83.40 है, एवं जे.पी.के.एन से जूही कुमारी 82.80, बिना कुमारी 82.40, व सुगंधा मिश्रा ने 70.60 अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों ने इतने अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
Click here to download dainikUpdate24x7 app
यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेश्वर महतो एवं कुंदन कुमार ने दी साथ ही सभी बताया कि सभी छात्रों ने बहुत ही मेहनत की थी जिसका उन्हें परिणाम मीला है। बच्चे इसी तरह मेहनत करते रहे एवं अपने परिवार के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करते रहे। प्रधानाचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
Jharkhand Academic Council (JAC) 10th Board Result out…
Check click on given links…
Click Here to see the 10th Board Result
Also Click Here for results (10th, 12th JAC)
Click Here For 12th Board Result (Science & Commerce)