मोदी मिशन के ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी बने अमन एवं महामंत्री बने अमित
नामकुम : टाटीसिलवे के अमन कुमार मिश्रा को मिशन मोदी अगेन पीएम का राँची जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी एवं अमित मिश्रा को जिला ग्रामीण महामंत्री रविवार को नियुक्त किया गया। दोनों को पद मोदी मिशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष उमाकांत राय के द्वारा दिया गया।
दायित्व देते ग्रामीण जिलाध्यक्ष उमाकांत राय ने मोदी मिशन के बारे विस्तृत जानकारी दी, साथ ही 2019 में पुनः मोदी जी के सरकार को सत्ता में लाने की रूपरेखा पर चर्चा की। पद मिलते अमन मिश्रा एवं अमित मिश्रा ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही अपना कर्तव्य पूरे निष्ठा से करने का संकल्प लिया। मौके पर मोदी मिशन के ग्रामीण जिलाध्यक्ष उमाकांत राय, अनगड़ा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार महतो, भाजयुमो अध्यक्ष मनेश महतो उपस्थित थे।