Click here to download DainikUpdate24x7 App
कनिय अभियंता का शव पहुँचा घर, देखते रो पड़े परिजन
नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलोग के ढिपा टोली निवासी रामविलाश महतो पुत्र जगदीश महतो, अररिया बिहार में एलएईओ विभाग में कनिय अभियंता के रूप में कार्यरत था। बीते रविवार को चार लोगों ने हाडियाबाड़ा पेट्रोल पम्प समीप रामविलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी, पोस्टमार्टम के पश्चात मंगलवार को मृतक का शव घर पहुँचा।
शव को देखते ही परिजन गिड़गिड़ा कर रोने लगे। शव को देखने के लिए आस-पास के करीब 500 की संख्या में लोग क्षण भर में एकत्रित हो गए। मृतक की पत्नी धनबाद के सीसीएल में नर्स के रूप में कार्यरत है। मृतक के दो बच्चे में एक लड़का (5वर्ष) एक लड़की (2वर्ष) की है। करीब 3 बजे शव को दाहसंस्कार के लिए घाट ले जाया गया।